Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 2 नवंबर (हि.स.)। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को रविवार को आईआईटी कानपुर में 66वें फाउंडेशन डे के मौके पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर ने डिस्टिंग्विश्ड एलुमनाई अवॉर्ड (डीएए) से सम्मानित किया।
दरअसल, डिस्टिंग्विश्ड एलुमनाई अवॉर्ड (डीएए) 1989 में शुरू हुआ था। यह आईआईटी कानपुर का अपने एलुमनाई (पूर्व छात्र) को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए दिया जाने वाला सबसे बड़ा अवॉर्ड है। पिछले पाने वालों की लिस्ट में एकेडमिक एक्सीलेंस, एंटरप्रेन्योरियल एक्सीलेंस, प्रोफेशनल एक्सीलेंस और देश की सेवा जैसे क्षेत्रों के जाने-माने नाम शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार आईआईटी कानपुर के छात्र रह चुके हैं। उन्हाेंने साल 1985 में सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा