Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 2 नवंबर (हि.स.)। नगरी क्षेत्र के ग्राम छिपली में रविवार को शराब के नशे में हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक कुलेश्वर विश्वकर्मा (25 वर्ष) ने गुस्से में आकर धारदार कटर (बिजली वायर काटने वाला औजार) से सुयश उर्फ सन्नी लहरे (33 वर्ष) पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में सुयश के सीने और गले पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना ग्राम छिपली के शहीद चौक स्थित दादू अंडा ठेला के पास बरामदे में हुई। घटना की सूचना ग्रामीण खिलेंद्रकांत लहरे ने तत्काल थाना नगरी को दी। सूचना मिलते ही नगरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लिया। इस बीच आरोपित घटना के बाद मौके से भागने की फिराक में था, लेकिन थाना नगरी और थाना सिहावा की संयुक्त पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी कर उसे कुछ ही घंटों में दबोच लिया। घटना के संबंध में थाना नगरी में भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा