Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 6 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कांठो पंचायत स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चपरांव पिछले कई दशकों से जर्जर अवस्था में था। क्षेत्रवासियों द्वारा कई वर्षों इसके जीर्णोद्धार करने की मांग की जा रही थी। लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा था।
गत वर्ष 19 दिसम्बर 2024 को पंचायत समिति सदस्य परितोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अस्पताल के जीर्णोद्धार व बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की मांग को लेकर आमरण अनशन किया गया था। सासंद प्रतिनिधि रितेश रंजन भी आंदोलन का हिस्सा बनकर मुद्दा को आगे बढ़ाते हुए लगातार पहल करते रहे। उस समय खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सासंद राजेश वर्मा द्वारा ठोस आश्वासन के बाद अनशन समाप्त हुआ था। गत दिनों राज्य सरकार द्वारा 1.30 करोड़ रुपये अस्पताल के नए भवन के लिए स्वीकृत किया गया। जिस खुशी में पंसस परितोष सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने आपस में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर करते हुए सांसद राजेश वर्मा व सासंद प्रतिनिधि रितेश रंजन के अथक प्रयास के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चपराव की भवन नहीं रहने से करीब दस हजार की आबादी प्रभावित हो रही थी और उन्हें इलाज के लिए करीब 12 किलोमीटर दूर अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर या फिर 15 किलोमीटर दूर सदर अस्पताल सहरसा जाना पड़ता था। अब जब स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लेते हुए नए भवन निर्माण की स्वीकृति मिल जाने से लोगों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर रतन मिश्रा,सौरव सिंह,राजेश ठाकुर, गुलशन मल्लिक, मु. लालो, सुभाष राम, चन्द्रभूषण पौदार, कुंदन सिंह, प्रियनंदन गुप्ता, मंजेश यादव, हर्ष, मिथुन राय आदि ने खुशी व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार