Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- श्याम लाल कॉलेज ने शहीद भगत सिंह कॉलेज (सांध्य) को 7 विकेट से हराया
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट (पुरुष) टूर्नामेंट 2025-26 में श्याम लाल कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को शहीद भगत सिंह कॉलेज (सांध्य) पर 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। मैच श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज मैदान पर खेला गया।
श्याम लाल कॉलेज के तेज गेंदबाज रौनक राव ने कहर बरपाते हुए 23 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि देवांश बिष्ट ने मात्र 14 रन पर 4 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। दोनों की घातक गेंदबाजी के सामने शहीद भगत सिंह कॉलेज की टीम मात्र 21.5 ओवर में 80 रन पर सिमट गई।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेने वाले कप्तान विनय नेगी का फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्याम लाल कॉलेज ने 15.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। पारस जायसवाल ने नाबाद 23 रन, जबकि विनय नेगी ने नाबाद 16 रन बनाए। रवि राज ने भी 19 रनों का योगदान दिया।
संक्षिप्त स्कोर:
शहीद भगत सिंह कॉलेज (सांध्य): 21.5 ओवर में 80 रन (भव्य तोमर 26, गौरांश 24, वरुण देव 17; रौनक राव 5/23, देवांश बिष्ट 4/14)।
श्याम लाल कॉलेज: 15.1 ओवर में 3 विकेट पर 81 (पारस जायसवाल 23 नाबाद, विनय नेगी 16 नाबाद, रवि राज 19)।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे