आईपीओ के लिए रिकॉर्ड महीना बना अक्टूबर, 14 आईपीओ के जरिये जुटाये 46,044 करोड़ रुपये
अक्टूबर में 14 आईपीओ के जरिये जुटाये रिकॉर्ड 46,044 करोड़ रुपये


नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। प्राइमरी मार्केट में अक्टूबर के महीने में रिकॉर्ड 46,044.8 करोड़ रुपये के 14 मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च हुए। इसके पहले ये रिकॉर्ड अक्टूबर 2024 के नाम था। 1 साल पहले अक्टूबर 2024 में 38,689.1 करोड़ रुपये के 6 मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च हुए थे। इस साल अक्टूबर में लॉन्च हुए 14 आईपीओ में साइज के लिहाज से टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ का सबसे अधिक योगदान रहा है। इन दोनों कंपनियां ने आईपीओ के जरिए प्राइमरी मार्केट से 27,119 करोड़ रुपये जुटाये।

इस महीने सबसे बड़ा आईपीओ टाटा कैपिटल का था, जिसने 15,512 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था। वहीं, दूसरे स्थान पर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ रहा, जिसने 11,607 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करके प्राइमरी मार्केट को मजबूती दी थी। इन दोनों बड़े आईपीओ के अलावा आज ही लेंसकार्ट सॉल्यूशंस का 7,278.02 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हुआ है। इनके अलावा ओर्कला इंडिया, रुबिकॉन रिसर्च, वीवर्क इंडिया और केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस के आईपीओ ने भी इस महीने प्राइमरी मार्केट में अपनी जोरदार चमक दिखाई है।

प्राइम डेटाबेस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आईपीओ लॉन्चिंग के मामले में 46,044.8 करोड़ रुपये के मेनबोर्ड आईपीओ पेश करके अक्टूबर 2025 प्राइमरी मार्केट के इतिहास में अव्वल स्थान पर पहुंचने में सफल रहा है। जबकि दूसरे स्थान पर अक्टूबर 2024 रहा, जब कुल 38,689.1 करोड़ रुपये के 6 मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च हुए। तीसरे स्थान पर साल 2021 का नवंबर महीना रहा, जब 35,664.20 करोड़ रुपये के 9 मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च हुए। इसी तरह नवंबर 2024 में 31,145.10 करोड़ रुपये के 8 मेनबोर्ड आईपीएल लॉन्च हुए। वहीं, 8 मेनबोर्ड आईपीओ की लॉन्चिंग से 29,510.8 करोड़ रुपये जुटा कर मई 2022 पांचवें स्थान पर रहा। इसके अलावा 25,438.6 करोड़ रुपये के 15 मेनबोर्ड आईपीओ की लॉन्चिंग के साथ दिसंबर 2024 छठे स्थान पर, 18,823.9 करोड़ रुपये के 3 मेनबोर्ड आईपीओ की लॉन्चिंग के साथ नवंबर 2017 सातवें स्थान पर, 16,668.10 करोड़ रुपये के 7 मेनबोर्ड आईपीओ की लॉन्चिंग के साथ सितंबर 2017 आठवें स्थान पर, 16,246 करोड़ रुपये के 6 मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्चिंग के साथ अक्टूबर 2017 नौवें स्थान पर और 15,032.30 करोड़ रुपये के आठ मेनबोर्ड आईपीओ की लॉन्चिंग के साथ मार्च 2018 दसवें स्थान पर रहा।

अगर साल 2025 की बात करें तो इस साल अभी तक 1.38 लाख करोड़ रुपये के 89 मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च हो चुके हैं। इसके पहले साल 2024 में मेनबोर्ड आईपीओ के जरिए प्राइमरी मार्केट से 1.60 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए थे। साल 2025 के खत्म होने में अभी भी 2 महीने का समय बाकी है। इस आधार पर इस बात की संभावना भी जताई जा रही है कि आईपीओ लॉन्चिंग के जरिए पैसा जुटाना के मामले में मौजूदा साल एक नया रिकॉर्ड भी कायम कर सकता है। प्राइमरी मार्केट में आईपीओ लॉन्चिंग को लेकर ये रौनक तब आई है, जब इस साल ज्यादा समय घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा है।

इस संबंध में धामी सिक्योरिटी इसके वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत धामी का कहना है कि साल 2025 में प्राइमरी मार्केट उम्मीद से अधिक बेहतर प्रदर्शन कर चुका है। ये साल अभी भी खत्म नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में भी आईपीओ लॉन्चिंग की गति पहले की तरह जारी रह सकती है। धामी के अनुसार इस साल वैश्विक दबाव की वजह से घरेलू शेयर बाजार ज्यादातर समय कमजोर प्रदर्शन करता रहा। इसके बावजूद मार्केट के फंडामेंटल्स की मजबूती और कंजंप्शन की संभावना कायम रहने के कारण प्राइमरी मार्केट में लगातार पॉजिटिव सेंटीमेंट बना रहा। यही वजह है कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पहले 10 महीने के कारोबार में ही इस साल 1.38 लाख करोड़ रुपये के 89 मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च हो चुके हैं। दिसंबर के अंत तक इस आंकड़े में और बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे आईपी लॉन्चिंग के मामले में इस साल के अंत तक एक नया रिकॉर्ड भी बन सकता है।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक