Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देहरादून, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी सतर्कता जागरूकता सप्ताह आज से शुरू किया है।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में देहरादून के आईटी पार्क में कर्मचारियों के लिए एक वॉकाथॉन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व महाप्रबंधक एवं प्रभारी अधिकारी, नाबार्ड शशि कुमार ने किया। इस माैके पर उन्होंने सतर्कता और नैतिक आचरण के महत्व पर बल दिया।
इसके साथ ही नाबार्ड ने राज्य के सभी जिलों में स्थित अपने जिला कार्यालयों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय समुदायों, हितधारकों और कर्मचारियों को सतर्कता और सुशासन के विषय में जागरूक किया गया। नाबार्ड के महाप्रबंधक ने कहा कि यह सप्ताह नाबार्ड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह अपने कार्यों और हितधारकों के बीच ईमानदारी और सतर्कता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल