राज्य स्थापना दिवस पर टनकपुर में ढाई हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती
जिला सेवायोजन कार्यालय


चंपावत, 31 अक्टूबर (हि.स.)। चंपावत जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर, जिला सेवायोजन कार्यालय, चंपावत द्वारा 8 नवंबर 2025 (शनिवार) को टनकपुर के राजकीय महाविद्यालय परिसर में यह एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला लगेगा। इसमें ढाई हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

जिला सेवायोजन अधिकारी आर. के. पंत ने बताया कि इस मेले में 20 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों के मानव संसाधन (HR) प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनमें अशोका लीलैंड, हेथा ऑर्गेनिक, पुखराज हेल्थ केयर, एक्सिस बैंक, युवा शक्ति फाउंडेशन, लावा इंटरनेशनल, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसी प्रमुख कंपनियां भाग लेंगी।

इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रतियां, अद्यतन बायोडाटा और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 8 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे राजकीय महाविद्यालय, टनकपुर में उपस्थित होना होगा। मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी