Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़,28 अक्टूबर (हि.स.)। सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम परलापुरा में मंगलवार अलसुबह कमरे में 16 वर्षीय किशोर का शव टीनशेड के पाइप पर लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम परलापुरा निवासी 16 वर्षीय अंशू पुत्र मनोज वर्मा ने कमरे में टीनशेड के पाइप से नाइलोन की रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि अंशु कक्षा 12 वीं में अध्यनरत था, परिवार में उससे छोटा एक और 10 साल का बेटा है। परिजनों का कहना है कि बीती रात उसने साथ में खाना खाया, जिसके बाद वह अपने कमरे में चला गया, रात 12 बजे तक उसने मोबाइल भी देखा है। सुबह देखा तो टीनशेड के पाइप से लटका मिला। नाबालिग किशोर ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक खुलासा नही हो सका। मृतक देर रात तक मोबाइल पर किससे बात कर रहा था, इस पहलू को लेकर पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक