मप्रः विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन-भत्तों एवं पेंशन पुनर्विचार के लिए हुई बैठक
मप्रः विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन-भत्तों एवं पेंशन पुनर्विचार के लिए हुई बैठक


भोपाल, 28 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को भोपाल स्थित मंत्रालय में विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन, भत्ते और पेंशन की वर्तमान व्यवस्थाओं की समीक्षा और पुनर्विचार के लिए बैठक हुई।

बैठक में दूसरे राज्यों में विधायकों एवं पूर्व विधायकों को मिलने वाले वेतन भत्ते एवं पेंशन का अध्ययन किया गया। साथ ही कुछ और राज्यों से जानकारी प्राप्त करने के भी निर्देश दिये गये। समिति की अगली बैठक 11 नवंबर, 2025 को होगी। बैठक में समिति के सदस्य विधायक अजय विश्नोई और वीसी के माध्यम से विधायक सचिन सुभाष यादव शामिल हुये। सदस्य सचिव अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर