Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अभिनेता मनोज बाजपेयी के चाहने वालों के लिए जश्न मनाने का शानदार मौका आ गया है। कई महीनों से जो इंतजार सस्पेंस की तरह उनकी धड़कनें बढ़ा रहा था, उस रहस्य पर से अब पर्दा उठ चुका है। 'द फैमिली मैन 3' अपने धमाकेदार अंदाज में ओटीटी पर लौटने को पूरी तरह तैयार है। एक बार फिर श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) अपनी दोहरी जिंदगी, पारिवारिक जिम्मेदारियां और राष्ट्र सुरक्षा की जद्दोजहद के बीच नए मिशन पर निकलेंगे।
इस जासूसी दुनिया की लोकप्रिय कहानी का तीसरा अध्याय 21 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रहा है। पहले दो सीजन में श्रीकांत ने दुश्मनों की चाल के साथ-साथ अपने घरेलू मोर्चे को भी संभाला था। इस बार हालात और ज्यादा पेचीदा हो सकते हैं। साउथ भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलते नए खतरे, परिवार की जिम्मेदारियां और एक एजेंट का दबा हुआ गुस्सा... यह सब मिलकर कहानी का तापमान और बढ़ा देगा।
यह दमदार स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज 21 नवंबर 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। श्रीकांत तिवारी एक बार फिर अपनी दोहरी ज़िंदगी को संभालते हुए, मिशन और परिवार के बीच उलझते दिखाई देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे