बारात में गया परिवार, दबंगों ने दीवार तोड़कर पार किया सामान
पीड़ित


जालाैन, 28 अक्टूबर (हि.स.)। कालपी कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के घर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित साबिर खां ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को बताया कि उनके मकान में रखे सामान को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है और न्यायालय ने यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। लेकिन, कुछ लोगों द्वारा घर की दीवार तोड़कर सामान की पार कर दिया गया पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद है।

बता दें कि साबिर खां ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हुए बताया था कि वह अपने बेटे की बारात में उन्नाव गया था। इसी दौरान जाहिद खां, जैद खां, असलम खां, अख्तर खां ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके घर की पीछे की दीवार तोड़ दी और घर में रखा सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपितों की पूरी करतूत कैद हो गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपिताें की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा