भूकंप से हिला तुर्किये, बालिकेसिर प्रांत में सबसे अधिक तबाही, 6.1 मापी गई तीव्रता
भूकंप से तुर्किये के बालिकेसिर के सिंडीर्गी जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। फोटो - इंटरनेट मीडिया


अंकारा (तुर्किये), 28 अक्टूबर (हि.स.)। तुर्किये के बालिकेसिर प्रांत में भूकंप से भारी तबाही हुई है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 रही। भूकंप के जोरदार झटके स्तांबुल और अन्य शहरों में भी महसूस किए गए। घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए। तमाम इमारतें तेज झटकों की वजह से धराशायी हो गईं। देश की आपातकालीन एजेंसी ने यह जानकारी दी।

'टीआरटी वर्ल्ड' न्यूज चैनल की रिपोर्टे के अनुसार, तुर्किये की आपातकालीन एजेंसी ने बताया कि सोमवार देररात देश के बालिकेसिर प्रांत में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। तुर्किये के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 10:48 बजे (1948 जीएमटी) आया। किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र 5.99 किलोमीटर की गहराई पर था और इस्तांबुल सहित आसपास के प्रांतों में भी महसूस किया गया।

तुर्किये के उपराष्ट्रपति सेवदत यिलमाज ने तुर्किये के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कहा, आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण और अन्य संबंधित संस्थानों ने निरीक्षण शुरू कर दिया है और रिपोर्टों की सावधानीपूर्वक समीक्षा की जा रही है।

तुर्किये टुडे अखबार के अनुसार, प्रमुख शहरों में 40 सेकंड तक झटके महसूस किए गए। आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, भूकंप का प्रभाव बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी जिले में सबसे अधिक महसूस किया गया। कंडिल्ली वेधशाला ने भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी और इसकी गहराई 11.4 किलोमीटर थी। इस्तांबुल और इज़मिर के निवासियों ने बताया कि भूकंप का असर लगभग 30-40 सेकंड तक रहा

इस्तांबुल और इजमिर के अलावा बर्सा और कनक्कले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पश्चिमी तुर्किये में लाखों लोग प्रभावित हुए। भूकंप के बाद के झटकों के जारी रहने से तमाम इमारतें ढह गईं। प्राधिकरण के अनुसार, इस भूकंप के कुछ मिनट बाद, स्थानीय समयानुसार रात 10:50 बजे, उसी क्षेत्र में 7 किलोमीटर की गहराई पर 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप का झटका आया।

सिंदिरगी के मेयर साक ने बताया कि क्षेत्र में इमारतें ढह गई हैं, हालांकि विस्तृत जानकारी तुरंत उपलब्ध नहीं है। इस क्षेत्र में इससे पहले 10 अगस्त को भी भूकंप आया था। 10 अगस्त के बाद से इस क्षेत्र में 12,000 से ज्यादा भूकंप के झटके लग चुके हैं। राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि संबंधित इकाइयां, विशेष रूप से प्राधिकरण की स्थिति पर बारीकी से नजर है। स्वास्थ्य मंत्री केमल मेमिसोग्लू ने प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, अभी तक हमारे मंत्रालय की इकाइयों को किसी भी प्रतिकूल स्थिति की सूचना नहीं मिली है।

उल्लेखनीय है कि तुर्किये प्रमुख फॉल्ट लाइनों पर स्थित है और अपने पूरे इतिहास में कई बार विनाशकारी भूकंप का सामना कर चुका है। इस्तांबुल भी इसकी जद में है। इस्तांबुल तुर्किये का सबसे बड़े शहर है। यहां 1.5 करोड़ से अधिक लोग रहते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद