Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 29 अक्टूबर को बिहार के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के साथ दो संयुक्त जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस के अनुसार, राहुल गांधी बुधवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र में सदपुरा बुजुर्ग के श्रीकृष्ण राय यादव मैदान में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर वह दरभंगा के लोम खेल मैदान में दूसरी संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर