Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। विंध्याचल मंडल के नवागत मंडलायुक्त राजेश प्रकाश बीती देर रात मंगलवार काे ही अपना कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे। पदभार संभालने के बाद उन्हाेंने बुधवार तड़के मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया।
दर्शन के पश्चात मंडलायुक्त पूर्वाह्न 10 बजे आयुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. अशोक उपाध्याय, संयुक्त निदेशक उद्योग वीरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने उनसे भेंट की और विभागीय योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा