उगते सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न
अर्ध्य देते श्रद्धालु


भागलपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। उगते सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ ही भागलपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ बुधवार को संपन्न हो गया। आज जिले भर में उगते सूर्य को अर्घ्‍य देने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े।

भागलपुर सहित सुल्तानगंज और कहलगांव के अलावा नवगछिया के कुछ क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर उपस्थित होकर अर्घ्य दान किया।

कहलगांव के बटेश्वर स्थान गंगा घाट और सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट पर उस क्षेत्र के लोगों ने भगवान सूर्य की पूजा की। नवगछिया क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने समीपवर्ती दियारा क्षेत्र में गंगा किनारे आकर भगवान सूर्य को अर्घ्‍य दिया। गंगा में काफी संख्या में भीड़ रहने के कारण काफी श्रद्धालुओं ने तालाब, झील के किनारे और अपने घरों के छत पर उपस्थित होकर सूर्योपासना के इस पर्व को मनाया।

शहरी क्षेत्रों में कई जगह अपने घरों, मंदिरों और मैदानों में भी पोखर बनाकर भीड़-भाड़ से बचते हुए पर्व मनाया गया। भगवान सूर्य के उदय होने के पहले सभी जगहों पर व्रती सूप में फल नैवेद्य और पूजन सामग्री लेकर भगवान सूर्य की ओर मुंह करके खड़ी हो गईं। इस दौरान सभी ने भगवान सूर्य का ध्यान करते हुए सूप के किनारे गंगा जल और दूध से अर्घ्‍य दिया।

उधर पुलिस-प्रशासन और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से सभी घाटों पर पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम किया था। गंगा में एसडीआरएफ की टीम नौका लेकर तैनात थी। कई स्वयंसेवी संस्था श्रद्धालुओं की सेवा में लगे थे। कई संस्थाओं ने दूध व गंगाजल का वितरण किया। घाटों के मार्ग पर कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने शिविर लगाए। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर