संभावित वर्षा को देखते हुए डीएम रोशन कुशवाहा का निर्देश
संभावित वर्षा को देखते हुए डीएम रोशन कुशवाहा का निर्देश


समस्तीपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सुचारू एवं निर्बाध रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सभी संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि 30 और 31 अक्टूबर को संभावित वर्षा को देखते हुए सभी स्थलाधिकारियों को पूर्व से ही समुचित तैयारी करनी होगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि ईवीएम कमीशनिंग, मतदान कार्मिक प्रशिक्षण एवं डाक मतपत्र मतदान अभ्यास के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए पर्याप्त वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

उन्होंने विशेष रूप से कहा कि जहाँ भी आवश्यकता हो, वहाँ वाटरप्रूफ पंडालों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि वर्षा की स्थिति में भी निर्वाचन से जुड़ी सभी गतिविधियाँ समय पर और सुचारू रूप से संचालित हो सकें।

डीएम श्री कुशवाहा ने यह भी निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई के साथ करें, ताकि किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय