पत्नी और दो बच्चों को दहेज के लिए घर से निकाला, पति व सास-ससुर पर मामला दर्ज
पत्नी और दो बच्चों को दहेज के लिए घर से निकाला, पति व सास-ससुर पर मामला दर्ज


बांदा, 28 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के तिंदवारी रोड स्थित कस्बा बबेरू की एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने अपने पति और सास - ससुर पर वर्षों से प्रताड़ित करने व बच्चों को बेचने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बबेरू थाना पुलिस को तहरीर दी है। शिकायत के आधार पर पति बृज किशोर, ससुर रमापति और सास तुलसा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी 10 मई 2009 को विशालपुरवा थाना बिसंडा निवासी बृज किशोर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले कम दहेज मिलने का ताना देकर तथा पति के शराबी व्यवहार के कारण उसे बार-बार प्रताड़ित किया जाता रहा। पति द्वारा लगातार शक करने और अपमानजनक टिप्पणियां करने का सिलसिला चला आ रहा है। तहरीर के मुताबिक इसी दाैरान दंपति के दो बच्चे भी हुए, लेकिन पति बार-बार कहता रहा कि ये मेरे बच्चे नहीं हैं और बच्चों को बेचने की धमकी भी देता रहा। पीड़िता ने बताया कि उसने पति में सुधार की उम्मीद में जुल्म सहे पर कई कई रात में घर से बाहर निकालना और मानसिक प्रताड़ना जारी रहीं।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने यह भी कहा कि 11 अक्टूबर 2025 को मारपीट कर कपड़े व जेवर छीन लिए गए और मुझे और दोनों बच्चाें काे घर से बाहर निकाल दिया गया। मोबाइल भी छीन लिया गया। तब से अपने मायके में रह रही है। मोबाइल छीन लिए जाने से आंगनबाड़ी का कामकाज भी प्रभावित है। पीड़िता ने पति और ससुरालियाें की हरकत काे लेकर बच्चों के साथ कोई अनहोनी का भी डर बताया है।

इस मामले में बबेरू कोतवाल ने पीड़िता की तहरीर पर आराेपित पति, सास-ससुर के खिलाफ धारा 85, 115(2), 352, 351 व दहेज निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। संबंधित धाराओं के तहत आगे की कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई

जाएगी।

--------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह