जलशक्ति विभाग के पैरा वर्कर्स शिमला में करेंगे रैली और धरना-प्रदर्शन
जलशक्ति विभाग के पैरा वर्कर्स शिमला में करेंगे रैली और धरना-प्रदर्शन


नाहन, 27 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी संघर्ष, मोर्चा जलशक्ति विभाग पांवटा साहिब मण्डल ने पैरा वर्कर्स के लिए पाॅलिसी मुद्दे पर कैबिनेट बैठक में कोई चर्चा न किए जाने पर रोष प्रकट किया है। एक प्रेस बयान में कुलदीप चौधरी जिला सिरमौर अध्यक्ष कर्मचारी संघर्ष मोर्चा ने कहा कि पैरा वर्कर की पॉलिसी का मुद्दा जो 25 अक्तूबर की मंत्रिमंडल की बैठक में होना था, जिसमें पैरा वर्कर (मल्टी पर्पज फिटर पंप ऑपरेटर) की पॉलिसी पर विचार था तथा मानदेय में वृद्धि करनी थी, उस पर कोई चर्चा तक नहीं हुई। जबकि जलशक्ति विभाग मंत्री व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा उन्हे आश्वासन दिया गया था।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि जलशक्ति विभाग में लगे पैरा- वर्कर को सम्मानजनक वेतन तक नही मिल रहा है। मल्टी पर्पज वर्कर्स को मात्र 5500 और पंप ऑपरेटर और फिटर को 6600 मिल रहा है जो की आज की महंगाई को देखते हुए ना के बराबर है और समस्त पैरा वर्कर ने सरकार से माँग की थी उनकी पॉलिसी को 5 साल किया जाए व 5 साल पूरे होने के बाद उन्हें विभाग में नियमित किया जाए। परंतु आज दिन तक जो भी पैरा वर्कर के मुद्दे थे न ही कोबिनेट में लाए गए न ही आश्वासन दिया गया और पैरा वर्कर के साथ हमेशा ही सौतेला ही व्यवहार किया गया है तथा हमेशा की तरह मजाक बन कर रह गए हैं। जल शक्ति मंत्री द्वारा हमारी मांगे रखने को कहा गया था परंतु 25 अक्तूबर की कबिनेट बैठक में जिक्र तक नही किया गया। पैरा वर्कर्स परेशान होकर अब शिमला में रैली व धरना प्रर्दशन करेंगे। अगर हमारी बात नही मानी जाती है तो हड़ताल भी करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर