Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देहरादून, 27 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य के महालेखाकार (लेखा एवं हक़दारी की ओर से सामान्य भविष्य निधि काेर्ट का आयोजन 30 अक्टूबर को कार्यालय परिसर, देहरादून में किया जाएगा।
इस जनहितेषी पहल का उद्देश्य जीपीएफ अभिदाताओं की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण, लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान और सभी संबधित अधिकारियों को एक ही मंच पर लाकर पारदर्शी संवाद स्थापित करना है। अभिदाताओं को इस अवसर पर अपने जीपीएफ खातों से संबधित समस्याओं जैसे लुप्त अंशदान, ऋणात्मक शेष, अथवा अंतिम भुगतान मे देरी आदि के समाधान के लिए मौके पर ही सहायता मिलेगी। महालेखाकार कार्यालय यह पहल जिला मजिस्ट्रेट देहरादून, कोषाधिकारी/उप-कोषाधिकारीगण एवं आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण समन्वय में संपन्न करेगा, ताकि यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हो सके
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार