वनरक्षक भर्ती : 28 अक्‍टूबर से 2974 अभ्यर्थी फिर से देंगे दक्षता परीक्षण
विभाग द्वारा बाबू पंढ़री राव कृदत्त स्टेडियम में वनरक्षक भर्ती के दक्षता परीक्षण की तैयारी चल रही।


धमतरी, 27 अक्टूबर (हि.स.)। बाबू पंढ़री राव कृदत्त स्टेडियम आमातालाब के मैदान में 28 अक्टूबर से वनरक्षक भर्ती 2024 के लिए फिर से डिजिटल टेक्नोलाजी सिस्टम के माध्यम से दक्षता परीक्षण किया जाएगा। इस परीक्षण में कुल 2974 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी अभ्यर्थियों ने पूर्व में मैनुअल एवं कृत्रिम प्रकाश से दक्षता परीक्षण दी थी। इसको लेकर धमतरी वन मंडल द्वारा तैयारियां की जा रही है। 28 से 31 अक्टूबर तक यह प्रक्रिया चलेगी।

वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1484 पदों के लिए वनरक्षक भर्ती 2024 की प्रक्रिया पिछले साल 16 नवंबर से शुरू की गई थी। इसके तहत जिले के धमतरी वन मंडल के 49 एवं गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के 23 पदों सहित कुल 72 पदों पर वनरक्षक सीधी भर्ती के लिए शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षण 25 नवंबर से आठ दिसंबर 2024 तक बाबू पंढ़ारी राव कृदत्त स्टेडियम आमातालाब के मैदान में किया गया था। जिसमें कुछ अभ्यर्थियों का मैनुअल एवं कृत्रिम प्रकाश में दक्षता परीक्षण किया गया था। जिसको लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने प्रदेश स्तर पर शिकायत की थी। इसके बाद विभाग ने निर्णय लिया कि शाम छह बजे के बाद मैनुअल एवं कृत्रिम प्रकाश से दक्षता परीक्षण देने वाले अभ्यर्थियों का फिर से डिजिटल टेक्नोलाजी सिस्टम के माध्यम से दक्षता परीक्षण कराया जाएगा। इसी कड़ी में मंगलवार से उन सभी अभ्यर्थियों का दक्षता परीक्षण किया जाएगा।

धमतरी वन मंडल से सोमवार को मिली जानकारी अनुसार कुल 2974 अभ्यर्थियों का डिजिटल और प्राकृतिक प्रकाश में दक्षता परीक्षण किया जाएगा। 28 से 31 अक्टूबर तक रोजाना 1000 अभ्यर्थियों को सुबह छह बजे से बुलाया गया है। जिसमें शाम चार बजे के बाद पंजीयन कराने वाले अभ्यर्थियों का दक्षता परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद आने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे दिन बुलाया जाएगा। दक्षता परीक्षण में 200 मीटर व 800 मीटर दौड़ और लंबी कूद प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी। वन मंडलाधिकारी धमतरी जाधव श्रीकृष्ण ने बताया कि पिछले वर्ष वनरक्षक भर्ती के दौरान कुछ अभ्यर्थियों का मैनुअली दक्षता परीक्षण कराया गया था। जिसमें ज्यादातर लंबी कूद वाले अभ्यर्थी हैं। इसके साथ ही लगभग 300 के आसपास अभ्यर्थी दौड़ वाले हैं। कुछ अभ्यर्थियों की लंबी कूद मैनुअली करवाएं थे क्योंकि उस टाइम मशीन चल नहीं रहा था। जिसमें लगभग 3000 अभ्यर्थी हैं। 28 अक्टूबर से चार दिनों तक दक्षता परीक्षण चलेगा। विभाग द्वारा आनलाइन प्रवेश पत्र जारी किया गया है। अभ्यर्थी किसी भी समय आकर डिजिटल माध्यम से दक्षता परीक्षण दे सकते हैं। इसको लेकर विभागीय तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लंबी कूद के लिए स्टैंडर्ड गड्ढे तैयार है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा