धमतरी : धान उपार्जन अवधि में निगरानी के लिए उड़नदस्ता दल गठित
धान खरीदी केंद्र। फाइल फोटो


धमतरी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य को सुचारू, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के साथ धमतरी जिले में भी समर्थन मूल्य पर धान खरीद 15 नवंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक की जाएगी।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने धान खरीद अवधि में कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा पड़ोसी राज्यों अथवा अन्य जिलों से धान लाकर विक्रय करने, अवैध संग्रहण, परिवहन या पुनर्चक्रण जैसी गतिविधियों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन किया है। यह दल धान की आवक पर कड़ी निगरानी रखेगा तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर मंडी अधिनियम 1972 की धारा 23 के अंतर्गत कठोर कार्रवाई करेगा। अवैध परिवहन में पकड़े गए वाहनों को संबंधित थाने की अभिरक्षा में रखा जाएगा। उड़नदस्ता दल में डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार मरकाम, सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग सुमन ध्रुव, अनुविभागीय कृषि अधिकारी मनोज कुमार सागर, सहायक खाद्य अधिकारी भेलेन्द्र ध्रुव, सचिव कृषि उपज मंडी बोधन राम मंडाई और क्षेत्र सहायक मार्कफेड यूगल किशोर साहू शामिल हैं।

यह दल धान खरीदी के दौरान नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर अनियमितताओं पर रोक लगाएगा तथा की गई कार्रवाई की साप्ताहिक रिपोर्ट कलेक्टर की समय-सीमा बैठक में प्रस्तुत करेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अवैध गतिविधि पर कड़ी कार्यवाही से परहेज नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा