Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 27 अक्टूबर (हि.स.)। शराब पीने के दौरान गाली-गलौज व पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की गला व आंख को गमछा से दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपितों ने शव को पुल के नीचे फेंक दिया। जिंदा हो जाने की आशंका को लेकर आरोपितों ने उनके सिर को पत्थर से कुचल दिया और मृतक के मोबाइल को झाड़ियों में फेंक कर भाग निकले। घटना के 72 घंटों के अंदर पुलिस ने पड़ताल कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपित समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। तीनों आरोपित मृतक के गांव के ही है।
बिरेझर पुलिस चौकी से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को मनीष कुमार मिथलेश 26 वर्ष पुत्र किशन राम मिथलेश ग्राम करगा निवासी का शव करगा-चटौद पुल के नीचे ग्रामीणों ने देखा। मृतक का मोटरसाइकिल भी घटना स्थल पर पड़ा हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर बिरेझर पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची। शव की जांच की, तो खून से लथपथ पाया गया। हत्या की आशंका से पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। तत्पश्चात शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया था। इधर पुलिस टीम हत्यारों को ढूंढने में जुट गई थी। आरोपितों तक पहुंचने बिरेझर चौकी, सायबर, एफएसएल की संयुक्त टीम ने सघन जांच की और घटना के 72 घंटों में आरोपितों की सुराग मिलते ही मृतक के गांव के तीन युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया, तो आरोपितों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार मुख्य आरोपित होमेश कुमार साहू 19 वर्ष, चाहत यादव 19 वर्ष और मनीष कुमार साहू 21 वर्ष तीनों आरोपित ग्राम करगा मठ चौक निवासी है।
आरोपितों ने पुलिस को बताया कि 21 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे वह अपने दोस्त चाहत यादव के साथ मृतक को शराब पिलाने चटौद करगा नाला पुल के पास ले गया। शराब पीने के दौरान मृतक ने गाली-गलौज करने लगा, जिससे विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ा तो आरोपित होमेश साहू ने मृतक के आंख और गले में गमछा बांधकर दबाया और सिर पर कई बार प्रहार किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित होमेश साहू और चाहत यादव ने मृतक को पुल से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने जांच में यह पाया कि मृतक मनीष कुमार मिथलेश पूर्व में जब रायपुर से वापस गांव आया था, तब उसने आरोपित होमेश कुमार साहू के साथ झगड़ा करते हुए गाली-गलौज किया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव भी चल रहा था। इस बीच 21 अक्टूबर की रात जब मृतक पुनः पुल के पास मिला, तब फिर से दोनों के बीच झगड़ा एवं गाली-गलौज हुआ। उसी दौरान होमेश ने अवसर देखकर मृतक की हत्या कर दी।
पत्थर से कुचला सिर व चेहरा
मृतक के जीवित रहने की आशंका पर होमेश ने नीचे जाकर पत्थरों से उसके सिर एवं चेहरे पर कई बार वार कर हत्या कर दी। साथ ही आरोपित ने हत्या के बाद मृतक के मोटरसाइकिल व चाबी को नीचे फेंक दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपितों ने गांव के ही योगराज व हेमंत साहू को फोन कर घटना की जानकारी दी। बाद में अपने गमछे और खून लगे कपड़ों को छिपाया तथा मृतक का मोबाइल झाड़ी में फेंक दिया। अगले दिन आरोपित ने अपने रिश्तेदार मनीष कुमार साहू को घटना की जानकारी दी और खून लगे गमछे व मोबाइल को जलाने कहा। पुलिस ने आरोपित के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कपड़े, गमछा, अधजला मोबाइल आदि बरामद कर जब्त किया है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा