महागठबंधन की दो खासियतें हैं भ्रष्टाचार और परिवारवाद : अमित शाह
अमित शाह खगड़िया जिले के अलौली में जनसभा के दौरान


पटना, 25 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजनीतिक माहौल काफी गरमाया हआ है। चुनावी रैलियों और जनसभाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खगड़िया में शनिवार को एक चुनावी सभा को संबोधित किया और महागठबंधन के घटक दलों के साथ ही राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव को आड़े हाथों लिया।

खगड़िया जिले के अलौली विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि महागठबंधन की दो खासियतें हैं भ्रष्टाचार और परिवारवाद। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त कर दिया है।

जनसभा में बैठे लोगों से अमित शाह ने पूछा कि फिर से जंगलराज बिहार में लाना है या विकास लाना है? लोगों की प्रतिक्रिया के बाद अमित शाह ने कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार ही बिहार का विकास कर सकते हैं। महागठबंधन या लाठबंधन, जिनका भ्रष्टाचार का इतिहास रहा है, क्या वे बिहार का विकास कर सकते हैं? केवल नरेन्द्र मोदी और नीतीश बाबू, जिन पर एक पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है, बिहार का विकास कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार बिहार का समग्र विकास चाहते हैं, लेकिन लालू यादव अपने परिवार की समृद्धि के लिए काम करते हैं। लालू यादव के शासन में हत्या, डकैती, फिरौती, अपहरण और नरसंहार जैसी घटनाएं रोज की बातें थीं। उनके समय में बिहार से उद्योग चले गए और राज्य पिछड़ा बन गया। नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने जंगलराज को खत्म किया, परिवारवाद को खत्म किया और सबसे महत्वपूर्ण, बिहार को नक्सलवाद से मुक्त किया।

अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव किसी को विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है। ये चुनाव तय करेगा कि बिहार में फिर से जंगलराज होगा या विकास का राज। लालू-राबड़ी की सरकार में सिर्फ जंगलराज होगा, जबकि राजग की सरकार में बिहार का विकास होगा और पूरे भारत में उसकी पहचान बनेगी।

अमित शाह ने कहा कि लालू यादव चाहते हैं कि उनके बेटे तेजस्वी यादव अगले मुख्यमंत्री बनें, जबकि सोनिया गांधी चाहती हैं कि राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री बनें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए, खगड़िया में अमित शाह ने कहा कि जदयू नेता नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की बयार बहायी।

इससे पहले अपने सम्बोधन में अमित शाह ने छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा, मैं बिहार के सभी लोगों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैं छठी मैया से प्रार्थना करता हूं कि हमारा बिहार जंगलराज से मुक्त रहे, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रहे, हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित रहें और बिहार भविष्य में एक विकसित राज्य बने। यही मैं छठी मैया से प्रार्थना करता हूं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी