अंता उपचुनाव में भाजपा और मजबूत, निर्दलीय प्रत्याशी रामपाल मेघवाल लेंगे नामांकन वापस: मदन राठौड़
अंता उपचुनाव में भाजपा परिवार हुआ और मजबूत, निर्दलीय प्रत्याशी रामपाल मेघवाल लेंगे नामांकन वापस: मदन राठौड़


जयपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि अंता विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के दौरान भाजपा परिवार पहले से अधिक एकजुट होकर मैदान में उतरेगा। पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था, लेकिन अब वे पुनः भाजपा परिवार में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपनी नाराज़गी समाप्त करते हुए भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन की विजय सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ जनता के बीच जाने का संकल्प व्यक्त किया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्वयं रामपाल मेघवाल को मिठाई खिलाकर और उनका स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा एक परिवार है, यहां मनभेद नहीं मतभेद होते हैं। रामपाल का पुनः स्वागत है। हम सब मिलकर अंता उपचुनाव में प्रचंड जीत हासिल करेंगे।

पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने कहा कि अंता उपचुनाव में मैंने आपसी मनमुटाव के चलते निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दर्ज किया था, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जी के मार्गदर्शन और उदारता से प्रेरित होकर मैं नामांकन वापस ले रहा हूं और मैंने भाजपा परिवार में पुनः वापसी का निर्णय किया है। हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन की भारी मतों से विजय सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, ओमप्रकाश भडाणा, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक तथा जयपुर शहर जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने रामपाल मेघवाल को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर भाजपा परिवार में फिर से शामिल किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश