Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। रोहिणी जिले के कंझावला इलाके में पत्नी से दुर्व्यवहार करने पर एक युवक ने पड़ोसी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त दुलार हलदर के रूप में हुई है। पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित अजय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि शनिवार सुबह 10.00 बजे कंझावला थाना पुलिस को जानकारी मिली कि एक युवक की उसके पड़ोसी ने गला दबाकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि घायल दुलार हलदर को पास के अस्पताल में ले जाया गया है। वहां पहुंचने पर पता चला कि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस को मौके पर छानबीन में पता चला कि मृतक मूलत: पश्चिम बंगाल का रहने वाला दुलार हलदर जेजे कॉलोनी सावदा में रहता था। वह पेशे से ऑटो चालक था। शुक्रवार सुबह दुलार अपने घर के बाहर अपना ऑटो साफ कर रहा था। आरोप है कि इस दौरान दुलार ने अपने पड़ोसी अजय की पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया। इस बात को लेकर उसकी अजय के साथ हाथापाई हो गई, इस दौरान अजय ने दुलार का गला घोंट दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। उसे गंभीर हालत में रामा विहार स्थित सिग्नस अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने वहां से साक्ष्य हासिल किए। पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
जांच में पुलिस को पता चला कि अजय झंडेवालान स्थित एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट का काम करता था। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरु की और कुछ देर में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर कर रही है। शुरुआती पूछताछ में आरोपित ने पत्नी से दुर्व्यवहार करने पर मारपीट करने की बात कही। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित पर पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी