Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान में होने वाले अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र और झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। चूंकि अंता विधानसभा क्षेत्र दुष्यंत सिंह के लोकसभा क्षेत्र में आता है, इसलिए पार्टी ने उन्हें इस उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है।
यह उपचुनाव भाजपा के साथ-साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे दोनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। इसी कारण पार्टी ने इस सीट पर जीत के लिए अनुभवी नेताओं की एक सशक्त चुनाव समिति बनाई है।
पार्टी द्वारा गठित समिति में दो सांसद, नौ विधायक और दो मंत्री शामिल किए गए हैं। मंत्री जोगाराम पटेल को चुनाव प्रभारी मंत्री और विधायक श्रीचंद कृपलानी तथा जिला प्रभारी छगन माहुर को सह प्रभारी बनाया गया है। चुनाव प्रचार और प्रबंधन की जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, मंत्री मंजू बाघमार, विधायक राधेश्याम बैरवा, सुरेश धाकड़, विश्वनाथ मेघवाल, अनिता भदेल, प्रताप सिंघवी, चन्द्रभान सिंह आक्या, ललित मीणा और पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल को दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित