Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज बिहार में तीन स्थानों पर चुनाव प्रचार करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के रण में वो आज खगड़िया, मुंगेर और नालंदा में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह के बिहार दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है।
केंद्रीय गृहमंत्री शाह दोपहर पौने एक बजे खगड़िया के जननायक कर्पूरी ठाकुर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वो मुंगेर पहुंचेंगे। मुंगेर में नौवागढ़ी हाईस्कूल मैदान में दोपहर सवा दो बजे उनकी जनसभा होगी। शाह आज के दौरे का समापन नालंदा में करेंगे। वो शाम ढलने से कुछ घंटे पहले पौने चार बजे श्रम कल्याण मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
शाह बिहार के चुनाव प्रचार में महागठबंधन के नेताओं पर जमकर निशाना साध रहे हैं। कल शुक्रवार को राज्य की एक जनसभा में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद यादव पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर यह साबित कर दिया है कि वह बिहार में फिर जंगलराज लाना चाहते हैं। जिस शहाबुद्दीन ने 75-75 जघन्य हत्याओं से सिवान की भूमि को लहूलुहान किया, उस शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर लोगों को डराना चाहते हैं। ये यही बताता है कि महागठबंधन बिहार को जंगलराज की ओर ले जाना चाहता है। एनडीए गठबंधन भारतीय सिविल सेवा छोड़कर आए आनंद मिश्रा को टिकट देकर बिहार को सुशासन की ओर ले जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद