Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अमरावती, 25 अक्टूबर (हि.स.)। चक्रवात मोन्था धीरे-धीरे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ रहा है और धीरे-धीरे एक दबाव क्षेत्र में मज़बूत होता जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि यह कल तक एक गंभीर चक्रवाती तूफ़ान में बदल जाएगा। ऐसे में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है।
आईएमडी के अनुसार इसके प्रभाव से 90-110 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से हवाएं चलेंगी। यह तूफान 28 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के तट को पार करेगा। यह वर्तमान में पोर्ट ब्लेयर से 420 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम, विशाखापत्तनम से 990 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम, चेन्नई से 990 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व, काकीनाडा से 1000 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और गोपालपुर से 1040 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में है।
यह लगातार चक्रवाती तूफान के रूप में मजबूत हो रहा है। कल सुबह तक इसके दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। इस तूफान के प्रभाव के कारण अगले पांच दिनों तक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके चलते दोनों राज्यों के अधिकारी अलर्ट पर हैं। चक्रवाती तूफ़ान मोन्था की चेतावनी के चलते विशाखापत्तनम ज़िला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद्द करने के आदेश जारी किए गए हैं। अगले तीन दिन बेहद अहम हैं और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी गई है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव