Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा के शानदार कलाकार रणवीर शौरी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' में किए गए अपने उस बयान काम होता तो मैं यहां नहीं होता' के बाद अब वह बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। उनकी आगामी पंजाबी कॉमेडी फिल्म 'जस्सी वेड्स जस्सी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसमें भरपूर मनोरंजन का वादा झलकता है।
इस फिल्म में रणवीर के साथ अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर और अभिनेता हर्षवर्धन सिंह देव भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर की झलक बताती है कि कहानी में रोमांस, कॉमेडी और एक्शन का मजेदार संयोजन देखने को मिलेगा। रणवीर जहां एक दिलफेंक आशिक की भूमिका में हैं, वहीं सिकंदर दबंग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं, जो फिल्म की कहानी में एक रोचक टकराव पैदा करता है।
फिल्म का निर्देशन परन बावा ने किया है, जो इससे पहले 'रंग दे बसंती' और 'अंग्रेजी मीडियम' जैसी फिल्मों में निर्देशन टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इस बार वह पूरी तरह कॉमेडी रोमांस की कमान संभालते दिखाई देंगे। कहानी पुराने जमाने की पॉप कल्चर व आकर्षण को आज के दर्शकों के स्वाद के साथ मिलाती नजर आएगी। 'जस्सी वेड्स जस्सी' 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा रहा है और साफ संकेत देता है कि यह फिल्म पंजाबी एंटरटेनमेंट में हंसी का नया धमाका करने वाली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे