Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी,24 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू ) के कुलपति प्रो.अजित कुमार चतुर्वेदी से लेखकों ने मुलाकात की। कुलपति प्रो. चतुर्वेदी से लेखकों ने भारतीय कला और शास्त्र में विष्णु के स्वरूपों और उनके रूपांकन से सम्बंधित पुस्तक भेंट करने के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की। कुलपति प्रो.चतुर्वेदी से भेंट के बाद पुस्तक के लेखक प्रो मारूति नन्दन तिवारी एवं डॉ. शान्ति स्वरूप सिन्हा ने बताया कि पुस्तक में भगवान विष्णु के विभिन्न स्वरूपों की तात्त्विक विवेचना की गई है । साथ ही शिल्पशास्त्रों में विष्णु के विभिन्न स्वरूपों और उनके भारत वर्ष के विभिन्न मन्दिरों एवं संग्रहालयों में अभिव्यक्ति की शास्त्रसम्मत विवेचना और वर्तमान में उन स्वरूपों की मूर्तियों की उपासना की प्रासंगिकता को भी रेखांकित किया गया है। बीएचयू कुलपति ने लेखकों को बधाई देते हुए शोध की निरन्तरता बनाये रखने की बात कही हैं। इस पुस्तक के दो और सहयोगी लेखक प्रो कमल गिरी एवं पिनाक पाणि प्रसाद शर्मा भी मुलाकात के दौरान मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी