Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आगरा, 24 अक्टूबर (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बेबी रानी मौर्य हाथरस से लखनऊ जाते वक्त उनकी कार लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बराबर चल रहे ट्रक से टकरा गई जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गयी, लेकिन इस हादसे में मंत्री सुरक्षित हैं उनको कोई गंभीर चोट नहीं आई।
शुक्रवार को बेबी रानी मौर्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अपनी सरकारी गाडी द्वारा जनपद हाथरस में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद, हाथरस से लखनऊ जा रही थीं। रास्ते में रात्रि करीब 8:45 बजे जनपद फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र नसीरपुर अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के 56 किमी0 पर उक्त गाडी के साईड में चल रहे ट्रक नं0-यूपी 80 डीटी 2878 का अचानक टायर फटने के कारण ट्रक साईड से मंत्री की गाडी से टकरा गया जिससे गाडी क्षतिग्रस्त हो गयी । मंत्री को कोई गंभीर चोट नहीं है।
घटना की सूचना पर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप बच गया। मौके पर पुलिस और यूपीडा कर्मचारियों द्वारा मंत्री को सकुशल पाकर चैन की सांस ली। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को सड़क के किनारे कर मंत्री को दूसरी कार द्वारा रात्रि करीब 9. 20 बजे सकुशल लखनऊ के लिए रवाना किया गया। मंत्री के साथ उनके पति प्रदीप मौर्या साथ थे वह भी सुरक्षित हैं। बेबी रानी मौर्य वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री हैं तथा मूल रूप से आगरा की रहने वाली हैं।
आगरा के भाजपा नेताओं द्वारा मंत्री से मोबाईल फोन पर जब उनका हाल-चाल जाना गया तो उन्होंने बताया कि वह सुरक्षित हैं चिंता की कोई बात नहीं है। अचानक गाड़ी टकराने और झटका लगने के कारण मामूली तौर पर चोट है। इस सड़क दुर्घटना में मंत्री के सुरक्षित रहने की सूचना पर स्थानीय भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vivek Upadhyay