Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेटे के साथ सातवीं मंजिल से कूदी, दोनों की मौत
मायके-ससुराल पक्ष के लोग थाने पहुंचे
गुरुग्राम, 22 अक्टूबर (हि.स.)। यहां सेक्टर 93 क्षेत्र में सिद्धार्थ एन्क्लेव सिग्नेचर ग्लोबल सोसाइटी में 27 साल की महिला प्राइवेट अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर ने अपने तीन साल बेटे के साथ सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।
इस घटना की सूचना मिलने पर सेक्टर 10 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार 27 साल की महिला शर्मिता अपने तीन वर्षीय बेटे युवान के साथ सातवीं मंजिल पर अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा रखा है। अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।
महिला के ससुराल और मायके से लोग सेक्टर 10 पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस में किसी की तरफ से कोई शिकायत समाचार लिखे जाने तक नहीं दी गई थी।
थाना प्रभारी योगेश ने बुधवार को बताया कि बताया कि किसी भी पक्ष की तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर ही केस दर्ज किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर