आग में दो कच्चे घर जलकर राख
खोंसा बाजार में 21 दुकानें जल गईं


खोंसा बाजार में 21 दुकानें जल गईं


इटानगर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश

के सियांग ज़िले के कोरेंग गांव में आज सुबह लगभग 10:30 बजे लगी आग में दो कच्चे घर पूरी तरह जलकर राख हो गए।

जिला के उपायुक्त तायी तागू के नेतृत्व में ज़िला प्रशासन

की टीम और उनके साथ सहयक उपायुक्त पंगिन, जिला आपदा

प्रबंधन अधिकारी (डीडीएमओ) गमतुम पाडु भी थे, जिन्होंने तुरंत

घटनास्थल का दौरा किया और प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत सहायता प्रदान की।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सौभाग्य से, किसी के हताहत

होने की सूचना नहीं है। ज़िला प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा

है।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी