पानीपत में शहीदी दिवस पर पुलिसकर्मियों की शहादत को किया नमन
पानीपत पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धांजली देते पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह


पानीपत, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पानीपत में मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस शहीदी दिवस पर समारोह का आयोजन कर अपने कर्तव्य/ड्यूटी के दौरान

शहादत देने वाले पुलिस के अमर शहीद जवानों को याद किया। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर कर्तव्य की वेदी पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर पुलिस कर्मियों को नमन किया। पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान जवानों को दिए अपने संदेश में पुलिस शहीदी दिवस के इतिहास बारे जानकारी देते हुए बताया कि शहीदों का सम्मान ही राष्ट्र का सम्मान हैं।

कर्तव्य परायणता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले उन सभी जाने-अनजाने नायकों को हम सैल्यूट करते हैं। उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पर प्राणों को न्यौछावर करने वालों का सपना था कि हमारा देश और नागरिक सुरक्षित रहें। इस सपने को पूरा करना हमारा दायित्व हैं। देश व नागरिकों की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देकर पुलिस एवं सशस्त्र बलों में शामिल अनेक वीर-विरांगनाओं ने प्रत्येक वर्दीधारी के लिए कर्तव्य निष्ठा के उच्च आदर्श प्रस्तुत किए हैं। शहीदों की शहादत को कभी भूलाया नही जा सकता, शहीद देश की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को उप-पुलिस अधीक्षक कर्मसिंह और उनकी टीम में शामिल 20 जवान तिब्बत पर लगते हाट स्प्रिंग नामक क्षेत्र में भारतीय सीमा पर गश्त कर रहे थे। सीमा सुरक्षा बल के उस भारतीय दल पर चीन की एक टुकड़ी ने घात लगाकर अपने स्वचालित हथियारों से हमला कर दिया।

समारोह में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने पुलिस बल व केन्द्रीय सशस्त्र बल के उन 191 शहीद जवानों के नाम पढ़कर सुनाए जो गत वर्ष देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के दौरान शहीद हुए। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। इस अवसर पर सशस्त्र पुलिस टुकड़ी ने बलिदानी पुलिस कर्मियों को सलामी दी। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी, उप पुलिस अधीक्षक नवीन संधू, उप पुलिस अधीक्षक राजबीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान, उप पुलिस अधीक्षक आत्माराम, भलाई शाखा इंचार्ज इंस्पेक्टर नीरज व सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्जों सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहें। सभी ने शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों की शहादत को नमन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा