Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में दीपावली की रात जहां लोगों ने खुशी के साथ पटाखे छोड़े, वहीं कई जगहों पर इन पटाखों की वजह से आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं। शहर के कई इलाकों में पटाखों से चिंगारी उठने के कारण आग लगी। सारण गांव में कबाड़ी के गोदाम में आग लग गई। वहीं डबुआ सब्जी मंडी के बाहर कूड़े में भी आग लगने की सूचना मिली। इसके अलावा सेक्टर-22 की वर्कशॉप, मछली मार्केट के पास, सराय ख्वाजा में स्थित निशान शोरूम की तीन गाड़ियों, बल्लभगढ़ रेलवे रोड और राहुल कॉलोनी की एक मकान की छत को भी आग लग गई। इन सभी घटनाओं की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरी मेहनत के साथ आग पर काबू पाया। एनआईटी फायर स्टेशन के इंचार्ज सुखबीर यादव ने बताया कि दीपावली की रात कुल 24 से 25 आग लगने की घटनाओं की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर आग कूड़े के ढेरों में लगी थी जबकि दो-तीन जगहों पर घरों में मामूली आगजनी की घटनाएं हुईं, जिन पर भी समय रहते नियंत्रण पा लिया गया। दीपावली के मौके पर आगजनी की संभावना को देखते हुए फायर विभाग पहले से ही सतर्क था। सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं और उन्हें अपने-अपने स्टेशनों पर ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पूरी रात ड्यूटी पर रहे और हर कॉल पर तुरंत पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर