आग से नगद समेत घर में रखे हजारों की संपत्ति राख
आग से नगद समेत घर में रखे  हजारों की संपत्ति राख


बेतिया, 21 अक्टूबर (हि.स.)। नौतन थाना क्षेत्र के मड़ुआहां सिहुलिया गांव में मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे बिजली के शर्ट सर्किट से लगी आग से मोतीलाल पासवान का घर में रखे नगद समेत हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।गृह स्वामी ने बताया कि वह फल बेचने का व्यापार करता है ।जहां गांव गांव घुमकर वह सेव,केला,अनार आदि फलों को बेचता है। जहां कई फल की बिक्री का तीरपन हजार रुपए घर में रखा था।

सोमवार को दिपावली की रात घर के सभी लोग खाना खाकर सो गये। मंगलवार की अहले सुबह बिजली की शॉर्ट सर्किट से अचानक आग पकड़ लिया।जब आग काफी तेज हो गया तब घर में सो रहे परिजनों को पता चला।जहां सभी लोग अपनी जान बचाकर भागे और शोर मचाना शुरू किया।

आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हुए तथा आग पर काबू पाया।इस घटना में घर में रखे अनाज , कपड़ा, बर्तन,फल व नगद तीरपन हजार रुपए जलकर राख हो गया।पिड़ीत ने इस घटना को लेकर थाना व अंचल में आवेदन देकर मुआवजे की मांग किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक