दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत
बाइक फिसलने से एक ही परिवार के तीनों की मौत


जयपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जयपुर शहर के श्याम नगर थाना इलाके में स्थित मानसरोवर स्टेशन के पास सोमवार की मध्यरात्रि को दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई,जबकि दूसरा घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद गलत दिशा से आ रहा दूसरा बाइक सवार युवक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। लेकिन बाइक वहीं छोड़ गया। फिलहाल पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच पड़ताल सड़क दुर्घटना थाना दक्षिण कर रही है।

सड़क दुर्घटना थानाधिकारी दक्षिण ने बताया कि हादसे में टोंक मालपुरा के मोहल्ला शहादत निवासी वसीम अकरम (35) की मौत हो गई। जो चार दरवाजा क्षेत्र में रहकर मोबाइल शॉप चलाता था। बताया जा रहा ​है कि दीपावली पर अपने गांव मालपुरा जिला टोंक गया हुआ था। सोमवार को वसीम अकरम बाइक पर अपने साथी सैयद मुनीर अहमद के साथ वापस जयपुर लौट रहा था। इसी बीच सोमवार रात दोनों बाइक से मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास पास पहुंचे ही थे। इस दौरान अचानक गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। आमने-सामने की भिड़ंत होने पर दोनों बाइक सवार रोड पर गिरकर लहूलुहान हो गए। हालांकि टक्कर मारने वाला युवक मौके पर क्षतिग्रस्त बाइक को छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल वसीम अकरम और सैय्यद मुनीर को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान वसीम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल सैयद मुनीर का गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने जयपुरिया अस्पताल में मृतक वसीम का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर मिली दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस टक्कर मारने वाले बाइक सवार युवक की तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश