विजेंद्र गुप्ता ने ‘ग्रीन दिवाली मेला 2025’ का किया शुभारंभ
रोहिणी सेक्टर 9 स्थित महाराणा प्रताप कम्युनिटी सेंटर में ‘ग्रीन दिवाली मेला 2025’ का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता


नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज रोहिणी सेक्टर 9 स्थित महाराणा प्रताप कम्युनिटी सेंटर में संपूर्णा संस्था द्वारा आयोजित ‘ग्रीन दिवाली मेला 2025’ का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

विजेंद्र गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए काव्य प्रतियोगिता, पेंटिंग, मेहंदी और रंगोली जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। यह मेला रचनात्मकता, संस्कृति और सामाजिक उत्तरदायित्व का जीवंत मिश्रण प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सभी को ग्रीन दिवाली अपनाने और प्रदूषण-मुक्त, सुरक्षित उत्सव मनाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने सभी से बढ़-चढ़कर ग्रीन दिवाली को अपनाने के साथ दूसरों को भी जागरूक करने का आग्रह किया। इस अवसर पर संपूर्णा संस्था की संस्थापिका शोभा विजेंद्र भी उपस्थित रहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव