राज्य कर विभाग ने दिवाली पर ग्रामीण महिला उद्यमियों का समर्थन किया
राज्य कर विभाग ने दिवाली पर ग्रामीण महिला उद्यमियों का समर्थन किया


जम्मू, 18 अक्टूबर (हि.स.)।

दिवाली की सच्ची भावना में जम्मू-कश्मीर राज्य कर विभाग की एक टीम ने अतिरिक्त आयुक्त प्रवर्तन एवं प्रशासन जम्मू, नम्रता डोगरा के नेतृत्व में, यहाँ आबकारी एवं कराधान परिसर में जम्मू-कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन (उम्मीद) के तहत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) द्वारा लगाए गए स्टॉलों का दौरा किया।

अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक महिला उद्यमियों के साथ बातचीत की और स्थानीय प्रतिभा और आत्मनिर्भरता के प्रति अपनी एकजुटता और प्रोत्साहन प्रदर्शित करते हुए, दीये, सजावटी सामान, मोमबत्तियाँ और अन्य त्योहारी उत्पाद खरीदे।

इस अवसर पर बोलते हुए, नम्रता डोगरा ने स्वयं सहायता समूह सदस्यों की रचनात्मकता और दृढ़ संकल्प की हार्दिक सराहना की। अतिरिक्त आयुक्त ने कहा, ये महिलाएँ न केवल सुंदर उत्पाद बना रही हैं; बल्कि अपने परिवारों और समुदायों के लिए उज्जवल भविष्य का निर्माण भी कर रही हैं। इस दिवाली, मैं व्यक्तिगत रूप से स्वयं सहायता समूहों से खरीदारी करके और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करके उनका समर्थन जारी रखने का संकल्प लेता हूँ। स्थानीय कारीगरों से की गई हर छोटी खरीदारी कई घरों को रोशन करती है।

अपर आयुक्त की देखरेख में आयोजित इस पहल ने स्थानीय उद्यमिता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को उजागर किया। इस कार्यक्रम ने दर्शाया कि कैसे सामूहिक प्रयास और सचेत विकल्प जमीनी स्तर पर त्योहारों की रौनक और सतत विकास ला सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता