Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम बर्दवान, 18 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बर्दवान जिले के जयपुर थाना अंतर्गत शाउड़िया इलाके में शनिवार को एक नहर के किनारे एक महिला का सड़ा-गला शव मिला। मृत महिला की पहचान दक्षिण भाटोरा ग्राम पंचायत की निवासी ज्योत्स्ना बेगम (56) के रूप में की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ज्योत्स्ना बेगम शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे घर से निकली थीं। उन्होंने परिवार को बताया था कि वह स्थानीय बैंक में पैसे जमा करने जा रही हैं। लेकिन शाम तक घर न लौटने पर परिवार वालों ने काफी खोजबीन की और आखिरकार रात में जयपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने नहर के किनारे एक सड़ा-गला शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
परिवार के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान ज्योत्स्ना बेगम के रूप में की। परिजनों का कहना है कि महिला के कुछ लोन चल रहे थे, संभवतः वह बैंक में पैसे जमा या निकालने गई थीं।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, शव काफी खराब हालत में होने के कारण बाहरी चोटों के निशान का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
तफ्तीश कर रहे अधिकारियों के मुताबिक, यह जांच की जा रही है कि ज्योत्स्ना बेगम किस बैंक में गई थीं और उस दिन उनके खाते में लेनदेन हुआ था या नहीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय