मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस घर में बैठकर बनाई थीं कंचनजंघा की पेंटिंग, वह घर जलकर राख
चित्र बनातीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी


दार्जिलिंग, 18 अक्टूबर (हि.स.)। दार्जिलिंग के लालकुठी इलाके में उस घर में भीषण आग लग गई, जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में बैठकर कंचनजंघा की एक पेंटिंग बनाई थी। यह घर कुमार छेत्री नामक व्यक्ति का है। शनिवार को अचानक लगी आग में पूरा मकान जलकर राख हो गया।

सूत्रों के अनुसार, आग लगने की खबर मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक घर के सभी सामान जलकर खाक हो चुके थे। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

हाल के दिनों में लगातार बारिश से दार्जिलिंग में व्यापक तबाही मची थी। कई घर और सड़के क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के दौरे पर गई थीं। वहां से लौटने के कुछ दिनों बाद ही वह फिर से दार्जिलिंग पहुंचीं। बीते बुधवार को उन्होंने लालकुठी क्षेत्र में प्रशासनिक बैठक की थी।

बैठक से पहले ममता बनर्जी ने क्षेत्र का पैदल निरीक्षण किया और लोगों से मुलाकात की थी। इसी दौरान वह कुमार छेत्री के घर पहुंचीं और वहीं कंचनजंघा का चित्र बनाया था। इस दाैरान सड़क किनारे खड़े लोगों के बीच उन्होंने एक छोटे बच्चे को टेडी बियर भी भेंट किया था। इस दाैरान उनके साथ राज्य के मंत्री अरूप विश्वास भी मौजूद थे।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर