Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर 18 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में आज मौसम ज्यादातर शुष्क रहने की संभावना है हालांकि कुछ दक्षिणी और पहाड़ी ज़िलों में दोपहर तक हल्की बारिश हो सकती है। किश्तवाड़, डोडा, अनंतनाग, रामबन, उधमपुर और कठुआ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, उसके बाद दिन में पूरे केंद्र शासित प्रदेश में मौसम शुष्क हो जाएगा।
कश्मीर मौसम पूर्वानुमानकर्ता के अनुसार समग्र रुझान बताते हैं कि 20 अक्टूबर तक पूरे जम्मू-कश्मीर में शुष्क मौसम बना रहेगा, इस दौरान केवल कुछ ही स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है। यह तब हो रहा है जब पिछले हफ़्ते कई दिनों की बारिश और बर्फबारी के बाद क्षेत्र स्थिर हो रहा है जिससे ऊँचाई वाले इलाके प्रभावित हुए थे।
ज़ोजिला दर्रे पर न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है जो शून्य से 8.0 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया जो ऊपरी इलाकों में सर्दी के शुरुआती संकेत दे रहा है। दर्रे में कुल मिलाकर लगभग छह इंच बर्फबारी दर्ज की गई है जिसमें वर्तमान में पाँच इंच बर्फ जमी है और लगभग छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हल्की हवाएँ चल रही हैं।
इसी तरह सिंथन टॉप पर बर्फ की गहराई आठ से नौ इंच तक पहुँच गई है जबकि डक्सुम में लगभग एक से दो इंच बर्फबारी दर्ज की गई है। हालाँकि कोकरनाग में ज्यादातर बर्फ नहीं जमी जो हाल की मौसम गतिविधियों की स्थानीय प्रकृति की ओर इशारा करता है।
मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि यह पैटर्न अक्टूबर की शुरुआत के लिए सामान्य है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ज़ोजिला और सिंथन जैसे ऊँचे दर्रों पर इस मौसम की तीव्रता पिछले हफ़्ते इस क्षेत्र में आए लगातार पश्चिमी विक्षोभों के कारण अपेक्षाकृत अधिक है।
मौसम अधिकारियों ने ज्यादातर ज़िलों में शुष्क और शांत मौसम का अनुमान लगाया है जो यात्रा और बाहरी गतिविधियों के लिए अनुकूल है। हालांकि यात्रियों को बर्फ से ढके पर्वतीय मार्गों पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, विशेष रूप से ज़ोजिला और सिंथन खंडों पर जहां फिसलन की स्थिति बनी रह सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता