धनतेरस पर अशोकनगर पुलिस का उपहार, गुम हुए सात लाख रुपये के मोबाइल वितरित
धनतेरस पर अशोकनगर पुलिस का उपहार, गुम हुए सात लाख रुपये के मोबाइल वितरित


अशोकनगर, 18 अक्टूबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के अशोकनगर में दीपावली के अवसर पर पुलिस ने धनतेरस पर शनिवार को अनोखा उपहार दिया, पुलिस ने लोगों के गुम हुए 70 मोबाइल कीमत करीब 7 लाख रुपये के वितरित किए। पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की विशेष पहल पर सायबर सेल द्वारा जिलेवासियो के गुम हुये 70 मोबाईलों को सर्च कर धनतेरस का विशेष उपहार दिये। सर्च हुये 70 मोबाईलों की कुल कीमत लगभग 07 लाख रुपये ऑंकी गई है। वर्तमान समय में आमजन के गुम हुये मोबाईलों की शिकायत अपने थाने में ही कर सकते हैं।

नवागत पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा आमजन के गुम हुये मोबाईलों को सर्च कर उनके मालिकों को वापिस करने के निर्देश सायबर सेल एवं सभी थाना प्रभारियों को दिये गये, इसी क्रम में सायबर सेल एवं सभी थानों के संयुक्त प्रयास से जिले के नागरिकों के गुम हुये 70 मोबाईलों को सर्च किया जाकर अशोकनगर के साथ-साथ अन्य जिलों एवं राज्यों से प्राप्त किये गये। राजीव कुमार मिश्रा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कान्फ्रेन्स हॉल में नागरिकों को धनतेरस का विशेष उपहार प्रदान कर उनके चेहरे पर खुशियां लौटाई गईं।

वर्तमान में गुम हुये मोबाईल सर्च की सुविधा सभी थानों पर उपलब्ध करा दी गई है, आप अपने गुम हुये मोबाईलों की शिकायत अपने थाने में ही कर सकते हैं, इसके लिये आपको पुलिस अधीक्षक कार्यालय सायबर सेल में आने की आवश्यकता नहीं है, गुम मोबाईल की शिकायत के लिये आपको एक आवेदन पत्र, आधार कार्ड एवं मोबाईल के बिल के साथ संबंधित थाने मे मोबाईल गुम की शिकायत करनी होगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त कार्यवाही हेतु सायबर सेल और थाने की टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है, साथ उक्त कार्यवाही को आगे भी जारी रखने की निर्देश भी दिये गये है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार