Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 17 अक्टूबर (हि.स.)। पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की गुरुवार
की रात दवाई की ओवरडोज से पंचकूला में मौत हो गई। मृतक की मां पंजाब में पूर्व
मंत्री भी रह चुकी हैं।
जानकारी के अनुसार
पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा पंचकूला में रहते हैं। मोहम्मद मुस्तफा के
35 वर्षीय बेटे अकील अख्तर ने बीती रात दवाई का अधिक सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत
हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि अकील शादीशुदा था,
जिनके एक बेटा व एक बेटी है। अकील के पिता व पूर्व डीजीपी मोहम्मद
मुस्तफा अलसुबह ही कागजी कार्रवाई के बाद सहारनपुर जिले के अपने पैतृक गांव में
हरडा में चले गए थे। पंचकूला में पोस्टमॉर्टम के बाद उनके 2
रिश्तेदार शव को एम्बुलेंस से लेकर सहारनपुर चले गए, जहां
उनकी अंतिम रस्में होंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा