एक दिन की थाना प्रभारी बनी छात्रा वर्षा पौनिया
एक दिन की थाना प्रभारी


फिरोजाबाद, 17 अक्टूबर (हि.स.)। मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के तहत छात्रा कुमारी वर्षा पौनिया शुक्रवार को एक दिन के लिए थाना प्रभारी नगला सिंघी बनाई गई। एक दिन की थाना प्रभारी ने कहा कि यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है।

एक दिन के लिये थाना प्रभारी बनी कु.वर्षा पौनिया ने थाना कार्यालय, ऑफिस का भ्रमण किया। सीसीटीएनएस, विवेचना कम्प्यूटर कक्ष, माल खाना, साइबर हैल्प डैस्क कार्यालय, महिला हैल्पडैस्क, महिला सुरक्षा केन्द्र, मेस एवं बैरक आदि का निरीक्षण कर, पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली।

तत्तपश्चात थाना प्रभारी बनी कुमारी वर्षा पौनिया ने थाना कार्यालय में जनसुनवाई में बैठकर कई प्रकरणों को सुना तथा तत्काल मौके पर पुलिस टीम भेजकर कार्रवाई की, साथ ही थाना प्रभारी कुमारी वर्षा पौनिया ने थाना पुलिस टीम के साथ थाना नगला सिंघी क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की व थाना क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए अतिक्रमण हटवाया। पैदल गश्त के दौरान थाना प्रभारी कुमारी वर्षा पौनिया द्वारा आमजन से जन संवाद स्थापित कर मिशन शक्ति के संदर्भ में पूर्ण जानकारी दी।

एक दिन की थाना प्रभारी बनी कुमारी बर्षा पौनिया ने कहा कि “यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है। भविष्य में, मैं समाज की सेवा करने और महिलाओं के हक एवं सम्मान के लिए कार्य करने की इच्छा रखती हूं।” साथ ही मिशन शक्ति के तीन प्रमुख बिंदु नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन और नारी सम्मान को रेखांकित करते हुए उन्हेने बताया कि इस प्रकार की पहल से छात्राओं व महिलाओं में आत्मविश्वास जागृत होगा और उन्हें समाज में अग्रणी भूमिका निभाने की प्रेरणा मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़