तेज रफ्तार मैजिक ने बोलेरो में मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल की मौत
क्षतिग्रस्त वाहन


सुलतानपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर मे देहात कोतवाली क्षेत्र के प्रयागराज हाईवे पर एक तेज रफ्तार मैजिक ने खड़ी बोलेरो में क्कर मार दी । चपेट में आए वहाँ खड़े सिपाही की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर मर्चरी मे रखवा दिया है।

देहात कोतवाली के खुशहालपुर उतुरी गांव के पास स्थित प्लाई फैक्ट्री के सामने बीती रात हाईवे किनारे सुलतानपुर से आई उत्तर प्रदेश सरकार लिखी बोलेरो खड़ी थी, जो सेल टैक्स विभाग की बताई जा रही है। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही मैजिक वाहन ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार हेड कांस्टेबल हरेंद्र कुमार निवासी कुशीनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल सुलतानपुर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई शुरू कर दी है। प्रतापगंज पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त