'थामा' बनी दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म
आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


दिनेश विजान के मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की अगली बड़ी पेशकश 'थामा' पर फिल्मी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता जगा दी थी और अब इसके बजट ने सबको हैरान कर दिया है। जानकारी के अनुसार 'थामा' अब तक की सबसे महंगी हॉरर-कॉमेडी फिल्म बन गई है।

145 करोड़ का विशाल बजट

रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म पर निर्माताओं ने लगभग 145 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसमें प्रिंट और प्रचार का खर्च भी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित वीएफएक्स कंपनियों ने फिल्म पर काम किया है, जिससे इसका विजुअल अनुभव हॉलीवुड जैसी क्वालिटी का होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक 'थामा' ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की सुपरहिट फिल्म 'स्त्री 2' को भी बजट के मामले में पीछे छोड़ दिया है। 'स्त्री 2' का कुल बजट लगभग 125 करोड़ रुपये था, जबकि 'थामा' की लागत उससे करीब 20 करोड़ ज्यादा बताई जा रही है। इस तरह यह फिल्म दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म बन गई है।

मैडॉक के हॉरर यूनिवर्स की सभी फिल्मों की तरह 'थामा' भी भारतीय मूल की कहानियों और लोककथाओं पर आधारित बताई जा रही है। पहले की फिल्मों जैसे 'स्त्री', 'भेड़िया' और 'मुनज्या' को दर्शकों ने खूब सराहा था, क्योंकि वे डर और हास्य को भारतीय लोकविश्वासों से जोड़ती थीं। 'थामा' उसी परंपरा को एक नए स्तर पर ले जाने वाली है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी दर्शकों को नया अनुभव देने वाली है। माना जा रहा है कि फिल्म में दोनों के किरदारों के इर्द-गिर्द कहानी घूमेगी, जिसमें डर, ड्रामा और ह्यूमर का अनोखा मिश्रण होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे