शातिर असलहा तस्कर सुन्दरम उपाध्याय मुठभेड़ में घायल , अवैध हथियार और नकदी बरामद
पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी


मीरजापुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर के पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार रात हुई मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय वांछित चोर और असलहा तस्कर सुन्दरम उपाध्याय घायल हो गया। पड़री थाना क्षेत्र के उमरिया अयोध्या प्रसाद मोड़ के पास हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ लिया। उसके कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक बुलेट मोटरसाइकिल और 700 रुपये नगद बरामद किए गए।

जानकारी के अनुसार, एसपी नगर और सीओ सदर के नेतृत्व में पड़री पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अपराधी सुन्दरम उपाध्याय अवैध असलहों के साथ झिंगुरा रोड की ओर से आ रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे उसके पैर में गोली लग गई।

घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

एसपी नगर रितेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना पड़री में दर्ज मुकदमे में वांछित था। बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा