अशोकनगर : पचास लाख की खनिज सम्पदा के साथ ट्रक, ट्रैक्टर, जेसीबी जब्‍त
अशोकनगर: पचास लाख की खनिज सम्पदा के साथ ट्रक,ट्रैक्टर, जेसीबी जप्त


अशोकनगर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अशोकनगर शहर में संचालित खनिज के अवैध भंडारण पर पहली बार प्रशासन ने संयुक्त रूप बड़ी कार्रवाई की गई। जिन बड़ी तादाद में टै्रक्टर, ट्रक और जेसीबी जब्‍त्त कर बड़ी कार्रवाई की गई।

जानकारी अनुसार नये बस स्टेंड के पास रेत के अवैध भण्डारण होने से जिला प्रशासन के निर्देश पर खनिज,राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही बुधवार को की गई।

कार्यवाही के दौरान 76 ट्रैक्टर, 07 ट्रक तथा 02 जेसीबी की जप्ती कर देहात पुलिस थाना में रखे गये। साथ ही भूमि सर्वे क्रमांक 722/1/1/1 रकवा 1.619, 722/1/1/2 रकवा 0.209 तथा 671/1/98/1/1 रकवा 8.9528 कुल 11.7808 हेक्टेयर भूमि में से 1.230 हेक्टेयर भूमि पर अशोक कुमार अग्रवाल,आशा कुमारी,विष्णुकुमार एवं संजय की भूमि पर अवैध रेत खनन रेत,गिट्टी, काली चूडी, ईट का भण्डारण बिना लायसेंस के किये जाने पर उक्त कार्यवाही की गई। जप्त की गई खनिज की अनुमानित लागत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।

कार्यवाही के दौरान एसडीएम बृजविहारी लाल श्रीवास्तव, तहसीलदार भारतेन्दु यादव,खनिज अधिकारी वीरेन्द्र वर्मा सहित राजस्व,खनिज एवं

पुलिस अमला उपस्थित रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार