मंडुवाडीह शिवदासपुर में नगर निगम ने अपनी 25 बिस्वा भूमि से अवैध कब्जा हटाया
फोटो प्रतीक


— भूमि पर बैरेकेटिंग एवं नगर निगम का बोर्ड लगाये जाने का निर्देश

वाराणसी,15 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर निगम प्रशासन ने मंडुवाडीह शिवदासपुर में अपनी कीमती 25 बिस्वा भूमि पर से अवैध कब्जा हटाने में सफलता पाई है। बाजार दर के अनुसार इस भूमि की कीमत लगभग 20 करोड़ रूपये आंकी गई है। बुधवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इस जमीन पर बैरेकेटिंग एवं नगर निगम का बोर्ड लगाये जाने के लिए अफसरों को निर्देशित किया।

नगर निगम के जनसम्पर्क कार्यालय के अनुसार निगम अपनी सरकारी भूमि पर से अवैध कब्जा हटाये जाने का अभियान चला रहा हैं । इसी क्रम में शिवदासपुर में आराजी संख्या-21/1 रकबा 0.291 हेक्टेयर जो भीटा के रूप में नगर निगम के अभिलेखों में दर्ज है। जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ कतिपय लोग भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं । इस पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने तत्काल कार्यवाही के लिए सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव को निर्देशित किया। सहायक नगर आयुक्त ने फोर्स के साथ उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराया। नगर आयुक्त ने उप जिलाधिकारी, सदर वाराणसी को कब्जा कर रहे व्यक्तियों की जॉच कर आख्या उपलब्ध कराने के लिए पत्र जारी किया है। साथ ही नगर निगम ने मंड़ुवाडीह थाना प्रभारी को भी भविष्य में उस भूमि पर किसी अवैध व्यक्ति के कब्जा न करने के लिए पत्र जारी किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी